चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। उन्हें आज को मोहाली अदालत में पेश किया गया था। जहां सुनवाई के बाद उन्हें 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इसके साथ ही उसके परिवार से भी पूछताछ की जाएगी।
विजिलेंस विभाग को मजीठिया से पूछताछ और मामले की जांच के लिए 7 दिन का रिमांड मिला है। बता दें कि बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस द्वारा 540 करोड़ रुपए के ड्रग मनी केस में बीते दिन गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में मजीठिया की अगली पेशी 2 जुलाई को होगी।

आपको बता दें कि बीते दिन विजलेंस की टीम ने उनके घर छापा मारा था। विजलेंस की टीम के साथ में पंजाब पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। मजीठिया से लंबी पूछताछ हुई है इसके साथ ही अब उनके संबंधी और परिवार के लोगों से भी पूछताछ होगी।
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश