Rajasthan Weather: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राजस्थान में पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब प्रदेश भर में इसका असर देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई है। बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक 115 मिमी यानी लगभग 8 इंच बारिश हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की उत्तरी सीमा अब जैसलमेर, बीकानेर, अनूपगढ़, झुंझुनू और भरतपुर तक पहुंच चुकी है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मानसून देश के शेष भागों में भी तेजी से आगे बढ़ेगा।
राज्य में भारी उमस के बीच बारिश का यह दौर गर्मी से राहत लेकर आया है। जैसलमेर में तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक गिर गया। हवा में नमी का स्तर 50 से 100 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे वातावरण पूरी तरह से मानसूनी हो चला है।
जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, टोंक, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही जैसे जिलों में आज और कल भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया है और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 2 जुलाई तक और पश्चिमी राजस्थान में 29 जून तक कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


