Rajasthan Weather: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राजस्थान में पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब प्रदेश भर में इसका असर देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई है। बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक 115 मिमी यानी लगभग 8 इंच बारिश हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की उत्तरी सीमा अब जैसलमेर, बीकानेर, अनूपगढ़, झुंझुनू और भरतपुर तक पहुंच चुकी है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मानसून देश के शेष भागों में भी तेजी से आगे बढ़ेगा।
राज्य में भारी उमस के बीच बारिश का यह दौर गर्मी से राहत लेकर आया है। जैसलमेर में तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक गिर गया। हवा में नमी का स्तर 50 से 100 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे वातावरण पूरी तरह से मानसूनी हो चला है।
जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, टोंक, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही जैसे जिलों में आज और कल भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया है और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 2 जुलाई तक और पश्चिमी राजस्थान में 29 जून तक कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- ’16 से 18 साल की लड़कियों को …’, बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट’ किया पेश, कहा- आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य और विकास में…
- 250 फीट ऊंचे टावर से हुआ सांप का रेस्क्यू: चिड़िया के घोंसले में शिकार के लिए पहुंचा, सर्पमित्र ने सुरक्षित उतारा नीचे
- जबलपुर के बैंक में करोड़ों की डकैती का मामला: आरोपियों का ठिकाना उजागर, 20 दिन से किराए के मकान में रह रहे थे, फर्जी आधार कार्ड से Rent पर लिया था घर
- कासगंज में बाढ़ ने मचाई तबाही: स्कूल हुए जलमग्न, किसानों की फसलें बर्बाद
- Archana Tiwari Missing Case: अर्चना के बैग से मिले नए सुराग, छह दिन बाद भी तलाश जारी, सांसद वीडी शर्मा का आया बड़ा बयान