Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। करौली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 1.10 करोड़ रुपये कीमत की अवैध स्मैक जब्त की और तीन कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक करौली की सटीक रणनीति और कड़ी निगरानी के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी। इस साल करौली जिले में 131 तस्करों को पकड़ा जा चुका है, जो नशे के इस बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो पूरे राजस्थान में फैला हुआ है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर कुडगांव थानाधिकारी चंचल शर्मा और जिला स्पेशल टीम ने डियापुरा नडा गांव में नाकाबंदी की। इस दौरान तीन संदिग्ध तस्कर पकड़े गए। पकड़े गए तस्करों में घासीलाल (58) निवासी मोतीपुरा, बारां से 181.71 ग्राम स्मैक और 4 लाख 200 रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं, कमल मीना (21) और विकास मीना (20), दोनों सवाईमाधोपुर के निवासी, के पास से क्रमशः 52.59 ग्राम और 52.79 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने एक बिना नंबर की आरटीआर अपाची मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बारां जिले से स्मैक खरीदकर करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, सपोटरा और कुडगांव में सप्लाई करते थे। ये कच्चे रास्तों और जिले की सीमाओं का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम देते थे। पुलिस इन तस्करों पर लंबे समय से नजर रखे हुए थी।
इस साल 1 जनवरी से अब तक करौली पुलिस ने नशे के खिलाफ 65 मामले दर्ज किए और 131 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 999.885 ग्राम स्मैक, 103.843 किलो गांजा, 20.615 किलो डोडा पोस्त, 2 लाख 400 नशीली गोलियां और 500 नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल कमल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर सपोटरा थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पढ़ें ये खबरें
- 21 टेस्ट में 88 विकेट, ODI में पाकिस्तान को खदेड़ा, विश्व क्रिकेट में तबाही मचाने आया खूंखार गेंदबाज कौन?
- बिहार के लोगों को जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नहीं कटने होंगे सरकारी आफिस के चक्कर, गांव में ही मिलेगा सर्टिफिकेट
- Nuh Violence: नूंह में हिंसा, गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हिंसक झड़प, मस्जिद से ऐलान कर लोगों को इकट्ठा किया, पुलिस दंगाइयों के सामने बेबस नजर आई
- Jaya Bachchan के वायरल वीडियो पर Kangana Ranaut ने बोला हमला, कहा- लोग उन्हें बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वो …
- भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’… शिवपाल यादव का करारा तंज, 2047 विजन को लेकर सरकार को घेरा