Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। करौली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 1.10 करोड़ रुपये कीमत की अवैध स्मैक जब्त की और तीन कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक करौली की सटीक रणनीति और कड़ी निगरानी के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी। इस साल करौली जिले में 131 तस्करों को पकड़ा जा चुका है, जो नशे के इस बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो पूरे राजस्थान में फैला हुआ है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर कुडगांव थानाधिकारी चंचल शर्मा और जिला स्पेशल टीम ने डियापुरा नडा गांव में नाकाबंदी की। इस दौरान तीन संदिग्ध तस्कर पकड़े गए। पकड़े गए तस्करों में घासीलाल (58) निवासी मोतीपुरा, बारां से 181.71 ग्राम स्मैक और 4 लाख 200 रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं, कमल मीना (21) और विकास मीना (20), दोनों सवाईमाधोपुर के निवासी, के पास से क्रमशः 52.59 ग्राम और 52.79 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने एक बिना नंबर की आरटीआर अपाची मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बारां जिले से स्मैक खरीदकर करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, सपोटरा और कुडगांव में सप्लाई करते थे। ये कच्चे रास्तों और जिले की सीमाओं का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम देते थे। पुलिस इन तस्करों पर लंबे समय से नजर रखे हुए थी।
इस साल 1 जनवरी से अब तक करौली पुलिस ने नशे के खिलाफ 65 मामले दर्ज किए और 131 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 999.885 ग्राम स्मैक, 103.843 किलो गांजा, 20.615 किलो डोडा पोस्त, 2 लाख 400 नशीली गोलियां और 500 नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल कमल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर सपोटरा थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पढ़ें ये खबरें
- बगहा में जेडीयू ने संगठन को किया मजबूत, प्रभात रंजन सिंह बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष
- मेसी के टूर ऑर्गनाइजर सताद्रु दत्ता को झटका : कोर्ट से खारिज हुई जमानत याचिका,14 दिन की कस्टडी में भेजा; जांच पैनल और गवर्नर स्टेडियम पहुंचे
- Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं तार: व्यापारी से 2 करोड़ रुपए की मांगी रंगदारी, चार बदमाश गिरफ्तार
- Rajasthan News: BJP ने सुशासन पखवाड़ा के लिए नियुक्त किए संभाग प्रभारी और लोकसभा समन्वयक
- ‘दिल्ली से भोपाल तक मंत्रियों को इनवाइट किया, पट्टा बांधकर ला नहीं सकता’, आयोजक राजा बुंदेला का विवादित बयान, दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित होगा 11th Khajuraho International Film Festival


