Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। करौली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 1.10 करोड़ रुपये कीमत की अवैध स्मैक जब्त की और तीन कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक करौली की सटीक रणनीति और कड़ी निगरानी के चलते यह कार्रवाई संभव हो सकी। इस साल करौली जिले में 131 तस्करों को पकड़ा जा चुका है, जो नशे के इस बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो पूरे राजस्थान में फैला हुआ है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर कुडगांव थानाधिकारी चंचल शर्मा और जिला स्पेशल टीम ने डियापुरा नडा गांव में नाकाबंदी की। इस दौरान तीन संदिग्ध तस्कर पकड़े गए। पकड़े गए तस्करों में घासीलाल (58) निवासी मोतीपुरा, बारां से 181.71 ग्राम स्मैक और 4 लाख 200 रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं, कमल मीना (21) और विकास मीना (20), दोनों सवाईमाधोपुर के निवासी, के पास से क्रमशः 52.59 ग्राम और 52.79 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने एक बिना नंबर की आरटीआर अपाची मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बारां जिले से स्मैक खरीदकर करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, सपोटरा और कुडगांव में सप्लाई करते थे। ये कच्चे रास्तों और जिले की सीमाओं का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम देते थे। पुलिस इन तस्करों पर लंबे समय से नजर रखे हुए थी।
इस साल 1 जनवरी से अब तक करौली पुलिस ने नशे के खिलाफ 65 मामले दर्ज किए और 131 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 999.885 ग्राम स्मैक, 103.843 किलो गांजा, 20.615 किलो डोडा पोस्त, 2 लाख 400 नशीली गोलियां और 500 नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल कमल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर सपोटरा थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग