Rajasthan News: राजस्थान की धरती एक बार फिर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने को तैयार है। राजधानी जयपुर के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी यशवर्धन सिंह को भारतीय यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम में शामिल किया गया है। वे जुलाई में जर्मनी में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (16 से 27 जुलाई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि यशवर्धन राजस्थान यूनिवर्सिटी से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

प्रतिस्पर्धा कड़ी, पर यशवर्धन की मेहनत भारी
देशभर से आए चार दर्जन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच आयोजित कड़े ट्रायल्स के बाद यशवर्धन ने अपनी जगह सुनिश्चित की। चयन के बाद अब वे राष्ट्रीय स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे।
2019 में की थी शुरुआत, अब अंतरराष्ट्रीय मंच की तैयारी
यशवर्धन ने साल 2019 में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था और बेहद कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली। वे 71वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और तीन बार वेस्ट ज़ोन बास्केटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा, नेशनल स्कूल गेम्स और सीबीएसई क्लस्टर प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
कोच ने जताया भरोसा, कहा- टीम की मजबूत कड़ी बनेंगे यशवर्धन
भारतीय टीम के चीफ कोच और ध्यानचंद अवार्डी रामकुमार ने यशवर्धन की तारीफ करते हुए कहा, राजस्थान से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे बड़े मंच तक खिलाड़ी पहुंचना गर्व की बात है। यशवर्धन बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। टीम में उसकी भूमिका अहम होगी।
देश और राजस्थान का नाम रोशन करना है- यशवर्धन
अपनी इस उपलब्धि पर यशवर्धन ने कहा, मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा है। टीम में जगह बनाना आसान नहीं था, लेकिन कोचेस की मार्गदर्शन और मेरी लगातार मेहनत रंग लाई। मैं देश और राजस्थान का नाम गर्व से ऊंचा करना चाहता हूँ।
राजस्थान से 5 खिलाड़ियों का चयन, यशवर्धन अकेले RU
इस बार भारतीय यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम में राजस्थान से कुल 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी से यशवर्धन ही अकेले खिलाड़ी हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार के लोगों को जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नहीं कटने होंगे सरकारी आफिस के चक्कर, गांव में ही मिलेगा सर्टिफिकेट
- Nuh Violence: नूंह में हिंसा, गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हिंसक झड़प, मस्जिद से ऐलान कर लोगों को इकट्ठा किया, पुलिस दंगाइयों के सामने बेबस नजर आई
- Jaya Bachchan के वायरल वीडियो पर Kangana Ranaut ने बोला हमला, कहा- लोग उन्हें बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वो …
- भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’… शिवपाल यादव का करारा तंज, 2047 विजन को लेकर सरकार को घेरा
- IRCTC घोटाला मामले में फैसला आज, लालू यादव को हो सकती है 7 साल की जेल, राबड़ी और तजस्वी भी हैं आरोपी