जयपुर: राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के पांच साल और वर्तमान भजनलाल शर्मा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर गहलोत पर निशाना साधा। जयपुर के माहेश्वरी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में अपने संबोधन के दौरान शर्मा ने बिना नाम लिए कहा, “हाथ की सफाई और जादूगरी कुछ समय के लिए लोगों को भटका सकती है, लेकिन सच्ची प्रगति केवल मेहनत और ईमानदारी से ही संभव है।”

निस्वार्थ समाज सेवा को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री ने समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में बिना किसी स्वार्थ के योगदान देने वाले भामाशाहों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की नई पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए पारदर्शिता, सेवा भाव और दृढ़ संकल्प जरूरी है। शर्मा ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करने में गर्व महसूस करती है, जो बिना किसी दिखावे के समाज हित में कार्य कर रहे हैं।
भामाशाहों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों और विभिन्न जिलों से आए दानदाताओं की उपस्थिति रही। समारोह में भामाशाहों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल समाज सेवा को प्रोत्साहित करने का मंच बना, बल्कि सरकार की पारदर्शी और जनहितकारी नीतियों को भी रेखांकित किया।
भजनलाल शर्मा का यह बयान गहलोत सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर उठ रहे सवालों और वर्तमान सरकार की प्रगति की तुलना के बीच आया है। यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह गहलोत सरकार की नीतियों पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल उठाता है। इस समारोह के जरिए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए समाज सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग