रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश भर शौचालय बनाया जा रहा है, ताकि पूरा देश खुले में शौच मुक्त हो जाए। वही पंडरिया ब्लॉक के उपतहसील की दर्जा मिलने वाले कुंडा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 1100 सौ बच्चे यहाँ शिक्षा के पाठ पढ़ते है, यही नही इस स्कूल में 35 शिक्षक और शिक्षिका पदस्त है। लेकिन इस स्कूल में सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है। यहाँ के शौचालय देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। यहाँ बांस, बल्ली, बोरा, टिन, के जुगाड़ से शौचालय बनाकर काम चलाया जा रहा है। स्कूलो को सर्वसुविधा बनाने के लिए लाखों रुपये की स्वीकृती दी जाती है। बारिश होने के दौरान इतनी गंदगी फैल जाती है कि पूरे स्कूल परिसर में दुर्गंध फैल जाता है। प्राचार्य को ज्ञापन भी सौप चुके है, उसके बावजूद इस मामले को लेकर गंभीर नही दिख रहे है।
खास बात ये है कि कवर्धा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का गृह जिला है, बावजूद अधिकारियों इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं। एक तरफ से अधिकारी सीएम के नाम खराब करने में लगे हैं। इससे पहले कवर्धा जिले में शौचालय को सील करने का मामला भी सामने आया था।
खास बात ये है कि कवर्धा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का गृह जिला है, बावजूद अधिकारियों इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं। एक तरफ से अधिकारी सीएम के नाम खराब करने में लगे हैं। इससे पहले कवर्धा जिले में शौचालय को सील करने का मामला भी सामने आया था।