Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अपने ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जगराम मीणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जगराम मीणा को कार्यमुक्त कर दिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि मीणा पुलिस, खनन, परिवहन और आबकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से अवैध वसूली करता था।

27 जून को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीबी ने शिवदासपुरा टोल पर जगराम मीणा की कार की तलाशी ली। तलाशी में कार से 9.35 लाख रुपये नकद बरामद हुए, जिसमें 500-500 रुपये की गड्डियों में 5 लाख, 2 लाख, और अन्य लिफाफों में 2.35 लाख रुपये शामिल थे। मीणा इस राशि का स्रोत स्पष्ट नहीं कर सका। इसके बाद एसीबी ने जयपुर के जगतपुरा स्थित मीणा के निवास (मकान नंबर 31, चकरोल जेडीए कॉलोनी) पर छापा मारा, जहां से 39.50 लाख रुपये नकद, करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज और 85 बोतल महंगी व विदेशी शराब बरामद की गई। शराब के मामले में रामनगरिया थाने में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
जगराम मीणा हाल तक झालावाड़ में एसीबी चौकी पर तैनात था और दो दिन पहले ही उसका ट्रांसफर हुआ था। इसके बावजूद वह विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से ‘बंधी’ (वसूली की रकम) ले रहा था। डीजी एसीबी ने बताया कि मीणा ने 27 जून को एक सरकारी अधिकारी से मोटी रकम ली थी, जिसकी सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग