Rajasthan News: खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए दिल्ली और नेपाल से आईं लड़कियों के साथ सीकर जिले के एक गेस्ट हाउस में बेहद आपत्तिजनक घटना सामने आई है। आरोप है कि गेस्ट हाउस में नहाते समय एक लड़का चोरी-छिपे उनका वीडियो बना रहा था। जब लड़कियों को इसका आभास हुआ, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा करीब दो घंटे तक चला और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

यह घटना रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित सुदामा गेस्ट हाउस की है, जहां लगभग 20 युवतियां रुकी हुई थीं। आरोप है कि गेस्ट हाउस में काम करने वाला एक युवक छिपकर बाथरूम के पास से वीडियो बना रहा था। इस हरकत का शक होते ही कुछ लड़कियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की और फिर शोर मचा दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची, मोबाइल जब्त
सूचना पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक का मोबाइल जब्त कर लिया। साथ ही गेस्ट हाउस में ठहरे सभी यात्रियों को देर रात बाहर निकालकर गेस्ट हाउस खाली करवाया गया। हालांकि, पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में वीडियो बनाने का जिक्र नहीं किया गया, क्योंकि पीड़ित पक्ष थाने के चक्कर नहीं लगाना चाहता था।
गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार, फिर रिहा
रींगस थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर गेस्ट हाउस संचालक दीपक राईका को गिरफ्तार किया गया, हालांकि उसे बाद में जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


