Rajasthan News: जयपुर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार विशाल यादव को सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान के सीजेएम कोर्ट महानगर प्रथम में पेश किया गया। कोर्ट ने विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पीपी) सुदेश सतनवी की दो दिन की रिमांड की मांग को स्वीकार करते हुए आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

हनीट्रैप का शक, टेलीग्राम के जरिए संवेदनशील दस्तावेज भेजे
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि विशाल यादव का संपर्क पाकिस्तानी महिला हैंडलर प्रिया शर्मा से फेसबुक के माध्यम से हुआ था। दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्रिया ने विशाल को टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा, जहां उनकी ज्यादातर बातचीत होती थी। जांच में सामने आया कि विशाल ने टेलीग्राम के जरिए अति संवेदनशील दस्तावेज प्रिया शर्मा को भेजे। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट में इन चैट्स को रिकवर किया गया है, जिससे हनीट्रैप की आशंका भी जताई जा रही है।
कौन है विशाल यादव?
विशाल यादव साल 2020 में दिल्ली में नौसेना भवन में कार्यरत था और अगस्त से नेवी सेक्शन में काम कर रहा था। इस दौरान उसने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण सैन्य ईमेल की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर को भेजीं। राजस्थान इंटेलिजेंस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था।
पुलिस अब विशाल यादव से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने और किन-किन संवेदनशील जानकारियों को साझा किया और क्या इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं। इस मामले में हनीट्रैप के एंगल की भी गहन जांच की जा रही है। कोर्ट द्वारा दी गई दो दिन की रिमांड अवधि में पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- नालंदा में रंगदारी नहीं देने पर उपमुखिया प्रतिनिधि के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग, 10 से 12 राउंड चली गोलियां
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात, बाबा महाकाल की राजसी सवारी, BJP में बदलाव की तैयारी! कांग्रेस ने जारी की चेतावनी, आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, इंदौर में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल