Rajasthan News: जयपुर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार विशाल यादव को सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान के सीजेएम कोर्ट महानगर प्रथम में पेश किया गया। कोर्ट ने विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पीपी) सुदेश सतनवी की दो दिन की रिमांड की मांग को स्वीकार करते हुए आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

हनीट्रैप का शक, टेलीग्राम के जरिए संवेदनशील दस्तावेज भेजे
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि विशाल यादव का संपर्क पाकिस्तानी महिला हैंडलर प्रिया शर्मा से फेसबुक के माध्यम से हुआ था। दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्रिया ने विशाल को टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा, जहां उनकी ज्यादातर बातचीत होती थी। जांच में सामने आया कि विशाल ने टेलीग्राम के जरिए अति संवेदनशील दस्तावेज प्रिया शर्मा को भेजे। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट में इन चैट्स को रिकवर किया गया है, जिससे हनीट्रैप की आशंका भी जताई जा रही है।
कौन है विशाल यादव?
विशाल यादव साल 2020 में दिल्ली में नौसेना भवन में कार्यरत था और अगस्त से नेवी सेक्शन में काम कर रहा था। इस दौरान उसने वरिष्ठ अधिकारियों के महत्वपूर्ण सैन्य ईमेल की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर को भेजीं। राजस्थान इंटेलिजेंस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था।
पुलिस अब विशाल यादव से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने और किन-किन संवेदनशील जानकारियों को साझा किया और क्या इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं। इस मामले में हनीट्रैप के एंगल की भी गहन जांच की जा रही है। कोर्ट द्वारा दी गई दो दिन की रिमांड अवधि में पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी
- आस्था, कला और पर्यावरण का अद्भुत संगम: 1330 KM की नर्मदा यात्रा पर निकलीं मंत्री की बेटी, 2 साल में करेंगी पूरा


