New Rules from 1st July 2025: आज यानी 1 जुलाई 2025 से सरकार कई सारे बड़े बदलाव करने जा रही है। इन बदलावों के असर हमारे और आपके जीवन पर सीधा असर पड़ेगा। सरकार आज से रेलवे टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) और रेल किराये (Rail fares) से लेकर LPG Cylinder Price और क्रेडिट कार्ड पेमेंट (Credit Card Payment) में बदलाव का नया नियम लागू किया है। इन बदलावों को असर आपकी जेब पर पड़ेगा। तो आइए विस्तार से इन तमाम बदलावों के बारे में जानते हैंः-

दिल्ली में आज से लाखों गाड़ियां हो गईं कबाड़; इन वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ‘No Fuel’, पुलिस और तीसरी आंख की रहेगी नजर

बदल जाएंगे टिकट बुकिंग से जुड़े ये 5 बड़े नियम

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.जुलाई 2025 से रेलवे यात्रियों के लिए कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। अगर आप भी अकसर ट्रेन से सफर करते हैं और खासकर IRCTC के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो ये 5 नए नियम आपके लिए काफी मायने रखते हैं. तत्काल टिकट से लेकर वेटिंग लिस्ट, किराया और रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग तक, रेलवे अब पूरी टिकट बुकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सख्त करने की तैयारी में है।

  1. तत्काल बुकिंग के लिए  IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरीः अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक (IRCTC Aadhaar link) होगा। रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। इस विंडो में रेल एजेंट टिकट नहीं काट पाएंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, तो तत्काल टिकट मिलने की संभावना कम हो जाएगी। इसलिए अपनी प्रोफाइल जल्द अपडेट कर लें।
  2. रेलवे टिकट का किराया बढ़ा, अब AC और नॉन-AC दोनों होंगे महंगेः रेलवे ने टिकट किराए में भी बढ़ोतरी की है। अब नॉन-AC क्लास के किराए में 1 पैसे प्रति किमी और AC क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ा दिए गए हैं। इसका मतलब अगर आप 500 किमी की यात्रा करते हैं तो AC में 10 रुपए और नॉन-AC में 5 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं। अगर आप 1000 किमी की दूरी तय करते हैं, तो ये बढ़ोतरी 10 से 20 रुपए तक जा सकती है। रेलवे को उम्मीद है कि इस फैसले से साल भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक्स्ट्रा रेवेन्यू आएगा।
  3. अब ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्टः अब ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट (Train Reservation Charts) तैयार कर दिया जाएगा। पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था। इस नए नियम से यात्रियों को यह पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं। अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा। दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा।
  4. वेटिंग टिकट पर भी लिमिट तयः अब किसी भी क्लास में कुल सीटों के मुकाबले 25% से ज्यादा वेटिंग टिकट (Indian Railways Waiting Ticket) नहीं जारी होंगे। यानी अगर किसी कोच में 100 सीट हैं, तो अब वेटिंग सिर्फ 25 टिकट तक सीमित रहेगी। इससे ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट्स में यात्रियों को कन्फर्म टिकट(Confirm Train Ticket) पाने में दिक्कत आ सकती है, लेकिन यह नियम यात्रियों के लिए क्लियर और ट्रांसपेरेंट बुकिंग सिस्टम बनाने की कोशिश है। महिला और दिव्यांग यात्रियों को इस नियम से राहत दी गई है।

हिमाचल में मानसून ने ली 39 लोगों की जान : भूस्खलन से 285 सड़कें बंद, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान का नया सिस्टम

भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) प्रणाली अनिवार्य: भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है कि सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए किया जाएगा। इससे बिल डेस्क, फोनपे, क्रीड जैसे एप्स पर असर पड़ सकता है। अभी केवल आठ बैंकों ने बीबीपीएस पर यह सुविधा शुरू की है।

बांग्लादेश में हिन्दू महिला की इज्जत की कीमत मात्र 35 हजार टका : उधारी नहीं चुकाने पर निर्वस्त्र कर जिहादी ने किया LIVE RAPE !

पैन कार्ड नियमों में बदलाव

आधार कार्ड अनिवार्य: अब 1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा। यह नियम सीबीडीटी द्वारा लागू किया गया है। यदि आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसंबर, 2025 तक का समय दिया गया है। 

‘ये एक कठिन निर्णय लेकिन है जरूरी…’ तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह

सस्ता हो गया LPG सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तगड़ी कटौती (LPG Price Cut) का तोहफा दिया है। एलपीजी सिलेंडर की बदली हुई कीमतें आज 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई हैं। यहां बता दें कि इस बार भी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस रखी गई हैं।

US-India Trade Deal पर मोदी सरकार का आया पहला रिएक्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बोलीं- ‘शानदार समझौते के पक्ष में हम भी…,’

जून में दामों में हुई थी कटौती
यहां बता दें कि Commercial LPG Cylinder की कीमतों में इससे पिछले महीने जून में भी कटौती की गई थी और 1 जून 2025 ये सिलेंडर 24 रुपये तक सस्ता कर दिया गया था। कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price In Delhi) घटकर 1723.50 रुपये का हो गया था, जो 1747.50 रुपये का मिल रहा था. इसके अलावा कोलकाता में ये घटकर 1826 रुपये का, मुंबई में 1674.50 रुपये (LPG Cylinder Price In Mumbai) का और चेन्नई में घटकर 1881 रुपये का हो गया था।

पापा वो लोग मुझे… 800 ग्राम सोना, 70 लाख की कार, फिर भी नहीं भरा पति का पेट, ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या

आईटीआर की समय सीमा 15 सितंबर तक

 आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर की गई है। वेतनभोगी व्यक्तियों को रिटर्न भरने के लिए और 46 दिन मिलेंगे। हालांकि, 15 सितंबर तक इंतजार करने के बजाय तुरंत प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

अहमदाबाद जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हाथी ने मचाया कोहराम, DJ की आवाज से भड़का, अफरातफरी में 4 लोग घायल, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m