Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 61 किलो हेरोइन बरामद की है। इस जब्ती की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 420 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह संयुक्त ऑपरेशन पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ के सहयोग से अंजाम दिया गया, जिसने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क की जड़ें हिला दी हैं।

पाकिस्तान-कनाडा से संचालित हो रहा था तस्करी का नेटवर्क
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि यह नेटवर्क पाकिस्तान स्थित तनवीर शाह और कनाडा में बैठे जोबन कालर द्वारा संचालित किया जा रहा था। तनवीर शाह इस नेटवर्क का मुख्य सप्लायर था, जबकि जोबन भारत में नेटवर्क का संचालन और फंडिंग संभाल रहा था। इनके जरिए हवाला के माध्यम से भी भारी रकम का लेन-देन किया जा रहा था।
9 तस्कर और हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार
इस ऑपरेशन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी नशे की तस्करी, वितरण और हवाला के जरिए धन के ट्रांसफर में सक्रिय रूप से शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, जांच अभी जारी है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
नार्को-टेररिज्म के खिलाफ निर्णायक प्रहार
डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई को नार्को-टेररिज्म के खिलाफ बड़ी जीत बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) पोस्ट में लिखा, पंजाब को ड्रग्स और आतंक के गठजोड़ से मुक्त कराने के लिए हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियां मिलकर इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी हैं।
अमृतसर पुलिस की अगुवाई में चला ऑपरेशन
इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने की, जिसमें बीएसएफ और राजस्थान पुलिस का सक्रिय सहयोग रहा। इस कार्रवाई ने न केवल हेरोइन की बड़ी खेप को जब्त किया बल्कि अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के कई अहम कड़ियों को उजागर भी कर दिया।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात, बाबा महाकाल की राजसी सवारी, BJP में बदलाव की तैयारी! कांग्रेस ने जारी की चेतावनी, आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, इंदौर में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- ‘सवाल- आधार सेंटर क्यों गए थे ? जवाब- नाचने के लिए’, झाबुआ में DSP और AAP के जिला अध्यक्ष में तीखी बहस, ये है पूरा मामला