अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर सासाराम से है, जहां कोचस नगर पंचायत उपचुनाव के बाद मतगणना हुआ एवं मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें मुख्य पार्षद के पद पर शबनम परवीन चुनी गई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 320 मतों से हराया है. दूसरे स्थान पर सिल्की कुमारी रही. 

मतगणना का कार्य हुआ संपन्न 

वहीं, उपमुख्य पार्षद के पद पर स्नेहा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 800 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दिया है. वहीं, कोचस नगर पंचायत के 16 वार्डों में 14 वार्ड पार्षद नया चेहरा चुना गया है. मात्र 2 पुराने वार्ड पार्षद ही अपनी सीट बचा पाए हैं. सासाराम के शेरशाह सूरी इंटरनेशनल विद्यालय परिसर में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, इस रूट में 15 अगस्त तक शुरू होगी पटना मेट्रो