Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है. सियासी दल जहां एक ओर गठबंधन को मजबूत करने और जनता को लुभाने की रणनीति बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को एक बड़ा झटका लगा है.
कांग्रेस में शामिल हुए LJP (R) के दिग्गज नेता
दरअसल कल सोमवार (30 जून) को पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में लोजपा (रामविलास) के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी के पूर्व महासचिव और दो बार के विधायक डॉ. अच्युतानंद, महासचिव नवल किशोर सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी में शामिल कराया. इस अवसर पर पूर्व विधायक भावना झा, अजय चौधरी, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह और रवि गोल्डन सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
चुनावी माहौल में चढ़ा सियासी पारा
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पारा अपने चरम पर है. एनडीए गठबंधन जहां अपने कार्यकाल के विकास कार्यों को आधार बनाकर जनता का समर्थन जुटाने में जुटा है, वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन राज्य में कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति और प्रशासनिक विफलताओं को चुनावी मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है.
इसी सियासी गर्मी के बीच दल-बदल की राजनीति ने भी जोर पकड़ लिया है. एक ओर नीतीश कुमार के पुराने साथी प्रशांत किशोर के जनसुराज से जुड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर अन्य दलों के नेता अपने पुराने सियासी ठिकानों को छोड़कर नई राह पकड़ रहे हैं. इससे साफ है कि चुनाव से पहले हर पार्टियां अपने पाले को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद RJD विधायक को जान से मारने की साजिश? रीतलाल यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत तो पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें