दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास शीश महल पर हुए करोड़ों रूपए की बर्बादी को बीजेपी ने खूब जोर शोर से उठाया था। उस वक्त विपक्ष में रही बीजेपी ने इसे भारी भर्ष्टाचार बताते हुए जनता के पैसों की बर्बादी करार दिया था। इस मुद्दे के दम पर पार्टी ने चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर खूब हमला बोला और आखिरकार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन करने में कामयाब रही। हालांकि, अब सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास की भी चर्चा जोरो पर है। क्योंकि, उनके बंगला में लोक निर्माण विभाग की तरफ से जिस तरह की वीवीआईपी व्यवस्था की जा रही है, वह विपक्ष को हमलावर होने का मौका जरूर दे देगा। उनका यह आवास सिविल लाइंस के राजनिवास मार्ग पर होगा। इस मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 1/8 व 2/8 को मिलाकर मुख्यमंत्री आवास बनाया जाएगा। इसी में इनका कैंप कार्यालय भी होगा। विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट इनके पड़ोसी होंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसकी मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दिल्ली में फिर गरजा बुलडोजर, गांधी नगर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर DDA और MCD का ऐक्शन

राजनिवास मार्ग स्थित प्लाट नंबर आठ में कुल चार बंगले हैं। बंगला नंबर 1 का उपयोग उपराज्यपाल सचिवालय के लिए होता था जिसे अब खाली किया जा रहा है। बंगला नंबर 2 पहले विधानसभा में मुख्य सचेतक अभय वर्मा को आवंटित किया गया था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम रेखा गुप्ता के आवास में दो चरणों में काम होने जा रहा है। पहले चरण में बिजली के उपकरणों को बदलने और बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा, जबकि बंगले के लिए अन्य सिविल कार्य और सीएम के कैंप कार्यालय को ठीक काम करने के ल अलग-अलग निविदाएं जारी की जाएंगी। वहीं दूसरे चरण में कई तरह के हाई रेटेड ब्रांड के बिजली उपकरण लगाए जाएंगे।

दिल्ली पुलिस ने नियमों में किया बदलाव, जानें, अब किन मामलों में हथकड़ी लगा सकती है पुलिस?

24 AC, 16 पंखे, 5टीवी, 3 बड़े झूमर लगाए जाएंगे

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता के नए आवास में 80 लाइट पॉइंट, फैन पॉइंट, एग्जॉस्ट और अन्य सेक्शन को पूरी तरह से फिर से वायर करना होगा। पीडब्ल्यूडी टेंडर में कहा गया है कि 23 प्रीमियम एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन, 16 वॉल फैन और 24 दो टन के एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे और अकेले एयर-कंडीशनिंग पर करीब 11 लाख से अधिक खर्च आएंगे। निविदा के अनुसार, रोशनी के लिए बंगले में 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और 3 बड़े झूमर लगाए जाएंगे और इसकी लागत 6,03,939 रुपये आएगी। पीडब्ल्यूडी कॉमन हॉल क्षेत्रों के लिए निकेल फिनिश वाली 16 गोल बड़ी फ्लश-सीलिंग लाइट इकाइयां, 7 पीतल की सीलिंग लैंटर्न और 8 पीतल और ग्लास लैंटर्न वॉल लाइटें खरीदेगा।

कोलकाता गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा : मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पहले भी कई लड़कियों से कर चुका है छेड़छाड़, एडमिशन के समय से ही थी पीड़िता पर बुरी नजर

6 गीजर के साथ किचन में भी कई ब्रांडेड उपकरण लगाए जाएंगे

प्रवेश क्षेत्र और ड्राइंग रूम में एक बड़ा पीतल फ्रेम ग्लास झूमर होगा जिसमें छह एलईडी बल्ब और दो छोटे बल्ब होंगे। इलेक्ट्रिक चिमनी के अलावा रसोई उपकरणों में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बर्नर के साथ एक गैस हॉप, एक 20 लीटर माइक्रोवेव, एक एलसीडी डिस्प्ले टोस्ट ग्रिल और एक वाटर प्यूरीफायर शामिल हैं। निविदा में छह गीजर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और 50 लीटर प्रति घंटे की क्षमता वाले एक बड़े आरओ वाटर प्लांट की भी मांग की गई है।

इसके अलावा 5 टीवी सेट, 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

पांच 4k अल्ट्रा एचडी एलईडी स्मार्ट टेलीविजन सेट – चार 55 इंच यूनिट और एक 65 इंच यूनिट, भी खरीद के लिए सूचीबद्ध हैं। 14 कैमरों से युक्त एक नई निगरानी प्रणाली स्थापित की जाएगी और एक नई इंटरकॉम प्रणाली के साथ सुरक्षा के लिए परिसर में 10 एलईडी फ्लड लाइटें जोड़ी जाएंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m