अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम । जिले में जब से मानसून ने दस्तक दी है, तब से सर्पदंश के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। ताजा मामला रोहतास जिले से सामने आया है, जहां दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 60 वर्षीय किसान और एक 13 वर्षीय किशोरी शामिल है। पहली घटना परसथूआ थाना क्षेत्र के कथराई गांव की है। यहां 60 वर्षीय किसान सुदामा सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्हें एक जहरीले सांप ने डस लिया। आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें लेकर सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सुदामा सिंह खेत में धान की रोपनी की तैयारी कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
बच्ची की हुई मौत
दूसरी दुखद घटना काराकाट थाना के मोथा गांव की है। यहां 13 वर्षीय प्रीति कुमारी अपने घर में सो रही थी, उसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। जब परिवार वालों ने प्रीति की हालत बिगड़ती देखी तो तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।
किसान की भी हो गई मौत
सिर्फ यही नहीं, कल ही अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में किसान लक्ष्मण तिवारी की भी सांप के डसने से मौत हो गई थी। लगातार हो रही बारिश के कारण सांपों के बिलों में पानी भर गया है, जिससे सांप बाहर निकल कर बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों और प्रशासन से अपील है कि बारिश के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें। खेतों में काम करने वाले किसान और घरों में सोते समय सभी सावधानियां रखें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। स्वास्थ्य विभाग को भी चाहिए कि गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाएं और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें