नई दिल्ली. आज के जमाने में ज्यादातर सभी लोगों का बैंक में सेविंग्सअकाउंट होता है. लेकिन ये सेविंग्स अकाउंट भी तरह-तरह के होते हैं. मुख्य तौर पर 2 तरह के सेविंग अकाउंट होते हैं. रेगुलर सेविंग्स अकाउंट या बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट जिसे जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं. जहां रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में आपको हमेशा कुछ राशि जमा करके रखनी होती है, नहीं तो बैंक पैसे काट लेता है. जीरो बैलेंस अकाउंट में 1 रुपया भी जमा रखने की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा भी कई ऐसी बाते हैं जो इसे रेगुलर सेविंग्स अकाउंट से अलग बनाती है.
आइए जानते हैं तीन बड़े बैंक SBI, ICICI और HDFC बैंक के जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज और उनकी सुविधाओं के बारे में…
ब्याज दरें
50 लाख तक की जमा राशि पर 4 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. 50 लाख से ज्यादा जमा राशि पर 3.5 फीसदी का ब्याज मिलता है.
अन्य सुविधाएं
- ग्राहकों को सेफ डिपॉजिट लॉकर की सुविधा दी जाती है.
- इस खाते में अकाउंट होल्डर को फ्री पासबुक और बैंक और एटीएम में फ्री चेक-कैश डिपॉजिट जैसी सुविधाएं मिलती है.
- इस खाते में सिर्फ 4 बार ही एटीएम, RTGS, NEFT और बैंक से निकालना संभव है. 4 से ज्यादा ट्राजेंक्शन होने पर HDFC इस खाते को रेगुलर अकाउंट में तब्दील कर सकता है और रेगुलर अकाउंट के हिसाब से ही चार्जेस काटे जाएंगे.
- इस अकाउंट में नेट बैकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है.
- इस खाते में बिल पे, ईमेल से बैंक स्टेटमेंट फ्री दिया जाता है.
ICICI बैंक
ब्याज दरें
50 लाख तक की जमा राशि पर 3.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. 50 लाख से ज्यादा जमा राशि पर 4 फीसदी का ब्याज मिलता है.
अन्य सुविधाएं
- ICICI का ये जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुलता है.
- अगर बैंक को पता चलता है कि ग्राहक का कोई दूसरा सेविंग बैंक अकाउंट भी है तो ICICI का यह खाता बंद कर दिया जाएगा.
- सिर्फ एक व्यक्ति को ही नॉमिनी बनाया जा सकता है.
- KYC दस्तावेजों के साथ ये खाता खुलवाया जा सकता है.
- इस खाते में किसी भी तरह के एनुअल मेंटेनेंस की जरूरत नहीं है.
- फ्री रुपये डेबिट कार्ड मिलता है.
- फ्री कैश जमा या निकालने की सुविधा है.
- फ्री पासबुक की सुविधा है.
SBI बैंक
ब्याज दरें
1 लाख तक के बैलेंस पर SBI के जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट पर 3.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. 1 लाख से ज्यादा जमा राशि पर SBI में 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है.
अन्य सुविधाएं
- SBI के जीरो बैलेंस सेविंग्सअकाउंट को सिंगल या जॉइंट अकाइंट को तौर पर खुलवाया जा सकता है.
- अंकाउंट खुलवाने के लिए KYC डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी है.
- इस खाते पर रुपये डेबिट कार्ड मिलता है और कोई एनुअल मेंटेनेंस चार्ज नहीं काटे जाते हैं.
- चेक की सुविधा फ्री है.
- खाता खुलवाने या बंद कराने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं है.
- एक महीने में 4 बार एटीएम, NEFT, IMPS जैसी ट्रांजेक्शन की अनुमति है.