शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुभाषनगर ब्रिज पर दो भीषण हादसे हुए। देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं बुधवार सुबह स्कूली वैन डिवाइडर से टकरा गई। स्कूल वैन में कई बच्चे बैठे हुए थे। फिलहाल किसी के घायल होने या चोट लगने की खबर नहीं

ओवरब्रिज पर कार का एक्सीडेंट

राजधानी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सुभाषनगर ओवरब्रिज एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी के सामने के दोनों टायर अलग हो गए। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वहीं घटना के बाद राहगीर मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिवाइडर से टकराई स्कूली वैन

इधर, बुधवार सुबह सुभाषनगर ओवरब्रिज पर एक और हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी वैन डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते यह हादसा हुआ। गाड़ी में कई स्कूली बच्चे बैठे हुए थे। डिवाइडर से टकराकर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल किसी के घायल या चोट लगने की खबर नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H