कुंदन कुमार/पटना: बिहार भाजपा के राज्य कार्य समिति की बैठक आज पटना के बापू सभागार में होगा. इस बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंच रहे हैं. इस बैठक में सबसे पहले लालू प्रसाद यादव द्वारा अंबेडकर को अपमानित करने को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित होगा.
भाजपा के नेताओं से करेंगे मुलाकात
सम्राट चौधरी प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे. गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय भी अपनी बातें रखेंगे. राजनाथ सिंह विधानसभा चुनाव में जीत के तरीके के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी देंगे और रणनीति पर चर्चा करेंगे. दरअसल, आगामी 6 जुलाई को राजस्थान के सीएम भजनलाल भी बिहार आने वाले हैं. बिहार आकर वह भी भाजपा के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
सीएम भजनलाल भी आएंगे पटना
वहीं, पार्टी कार्यालय में भाजपा के विधायकों और नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ही भाजपा के बड़े नेता लगातार पटना पहुंच रहे हैं और चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है. इसी क्रम में आज राजनाथ सिंह भी पटना पहुंच रहे हैं और आगामी 6 जुलाई को राजस्थान के सीएम भजनलाल भी पटना आएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब बरपाया कहर, कई लोग हुए जख्मी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें