जयपुर. राजस्थान पुलिस को आज अपना नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है. 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा आज सुबह जयपुर पुलिस मुख्यालय में DGP का कार्यभार संभालेंगे. केंद्र में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) के प्रमुख के रूप में तैनात शर्मा को गृह मंत्रालय ने औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है. राजस्थान सरकार ने उनकी नियुक्ति का आदेश पहले ही जारी कर दिया था, और उनके स्वागत की तैयारियां पुलिस मुख्यालय में पूरी कर ली गई हैं.

केंद्र से रिलीव, जयपुर में स्वागत की तैयारियां

दिल्ली में नए कानूनों के लागू होने की पहली वर्षगांठ के मौके पर गृह मंत्रालय के एक कार्यक्रम में BPR&D प्रमुख के रूप में हिस्सा लेने के बाद राजीव शर्मा को केंद्र सरकार ने मंगलवार को रिलीव कर दिया. राजस्थान सरकार ने एक दिन पहले ही उनके रिलीविंग के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. आज सुबह जयपुर पहुंचने पर शर्मा कार्यवाहक DGP संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे. पुलिस मुख्यालय में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं.

स्थायी DGP के रूप में राजीव शर्मा की नियुक्ति

पिछले DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके बाद संजय अग्रवाल को अस्थायी रूप से DGP का प्रभार सौंपा गया था. राजीव शर्मा अब पूर्व DGP उत्कल रंजन साहू का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शर्मा की नियुक्ति के साथ राजस्थान को स्थायी पुलिस महानिदेशक मिलेगा, जो राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

कौन हैं राजीव शर्मा?

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले राजीव शर्मा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं. उनके पास पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है. शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2006 में पुलिस पदक और 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. उन्होंने राजस्थान में भरतपुर और जयपुर नॉर्थ में पुलिस अधीक्षक (SP), भरतपुर और बीकानेर में रेंज IG, डीजी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो), डीजी (कानून-व्यवस्था) और राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक के रूप में सेवाएं दी हैं. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में CBI में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं.