कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बचपन की सहेली पर ही तेजाब फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी इशिता अपनी सहेली श्रद्धा की खूबसूरती और पढ़ाई नहीं हजम कर पाई। इशिता का उसके बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो लीक हो गया, जिसका शक श्रद्धा पर था। इन्हीं बातों का बदला लेने के लिए कई दिनों से साजिश रच रही थी।
दरअसल, पूरा मामला जबलपुर के ग्वारीघाट थाना इलाके के अवधपुरी कॉलोनी का है। BBA की पढ़ाई करने वाली श्रद्धा दास नाम की छात्रा की पड़ोस में रहने वाली इशिता साहू से बचपन से दोस्ती थी, लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी। अचानक रविवार की रात इशिता श्रद्धा के पास आई और उसे सरप्राइस देने के लिए घूमने के लिए चलने का दबाव बनाने लगी।
ये भी पढ़ें: बचपन की सहेली ने अपनी ही दोस्त पर किया एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसी BBA की छात्रा, सरप्राइज के बहाने घुमाने ले गई बाहर फिर…
अस्पताल में भर्ती
श्रद्धा ने अपनी परीक्षाएं होने का हवाला देकर जब इनकार किया तो वह लगातार कुछ देर के लिए चलने के लिए जिद करने लगी। जैसे ही दोनों युवतियां बाहर आई और कुछ देर बातचीत करने के बाद श्रद्धा जब वापस जाने लगी तभी इशिता ने अपने हाथ में रखे जार में रखा एसिड श्रद्धा के ऊपर फेंक दिया। तेजाब के हमले से गंभीर हालत में बीबीए की छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोस्त अंश को प्रोफेसर बताकर दुकान से खरीदा था एसिड
बताया गया कि इशिता एक निजी कॉलेज के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एसिड तेजाब लेने पहुंची थी। फर्जी दस्तावेज के बावजूद दुकानदार ने एसिड देने से इनकार कर दिया था। दुकानदार के तेजाब देने से मना करने पर दोस्त अंश को प्रोफेसर बताकर दुकानदार से बात करवाई थी। आरोपी ने सिविक सेंटर स्थित अनुप्राश इंटरप्राइजेज से 500 मिलीलीटर एसिड खरीदा था।
ये भी पढ़ें: Bhopal में दो भीषण हादसे: ओवरब्रिज पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो घायल, डिवाइडर से टकराई स्कूली वैन, बाल-बाल बचे बच्चे
आरोपी को भेजा जेल, फ्रेंड अंश की तलाश जारी
जांच में सामने आया था है कि श्रद्धा पढ़ाई में काफी होनहार है जबकि उसके मुकाबले इशिता पढ़ाई में कमजोर है, इसी के चलते इशिता साहू श्रद्धा से जलन की भावना रखने लगी जिसके चलते उसने अपनी ही सहेली पर एसिड से अटैक कर दिया। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने आरोपी युवती इशिता साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इशिता के दोस्त अंश की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें