योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां महिला सरपंच के घर हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बंदूकों के दम पर परिवार को बंधक बनाया और करोड़ों के जेवरात और नगदी ले गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की रात हथियार बंद बदमाश जौरा के अलापुर पंचायत की सरपंच मंजू यादव के घर के अंदर घुसे। यह सभी चार पहिया वाहन से आए थे। बदमाशों ने बंदूक के दम पर परिवार को बंधक बना लिया। सरपंच मंजू यादव और उसके पति को घर के एक कोने में बैठा दिया।
ये भी पढ़ें: जबलपुर एसिड अटैक केस: खूबसूरती और पढ़ाई नहीं हजम कर पाई बचपन की सहेली, आरोपी का उसके बॉयफ्रेंड के साथ VIDEO हुआ था लीक, बदला लेने रची थी साजिश
बताया जा रहा है कि हथियार बंद बदमाश लगभग 40 तोला से अधिक सोना और एक करोड़ रुपये नगदी समेत दो लाइसेंसी राइफल समेटकर भाग निकले। वहीं वारदात के बाद सरपंच ने शोर मचाया, आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें: Bhopal में दो भीषण हादसे: ओवरब्रिज पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो घायल, डिवाइडर से टकराई स्कूली वैन, बाल-बाल बचे बच्चे
सरपंच के घर डकैती से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं सरपंच मंजू यादव ने चार बदमाशों में से एक को पहचानने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि आसाराम कुशवाहा नाम का बदमाश डकैती में शामिल था। वहीं बुधवार सुबह पुलिस टीम स्निफर डॉग के साथ सरपंच के घर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें