हेमंत शर्मा, इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को ‘श्रीराम इंफ्रा कंपनी’ का प्रोपराइटर बताता है और IDA स्कीम में फायदे वाले प्लॉट दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम देता था। पकड़ा गया आरोपी राजीव कुमार विश्वकर्मा, स्कीम नंबर 134, IDA कॉलोनी इंदौर का निवासी है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
READ MORE: पति के अफेयर के चलते मौत को लगाया गले: इंजीनियर की पत्नी ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप, 10 साल पहले हुई थी लव मैरिज
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ इंदौर बल्कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करना कबूला है। आरोपी BA तक पढ़ा लिखा है और खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर एवं शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताता है। शिकायतकर्ता आकाश बंसल ने मार्च 2024 से मई 2024 के बीच आरोपी को IDA स्कीम में निवेश के नाम पर कुल 35 लाख रुपए दिए थे। आरोपी ने अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर रकम ठगी। शिकायत धारा 409 व 420 IPC के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। तकनीकी सुरागों के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी से रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी, जिसमें अन्य पीड़ितों और पूरे ठगी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें