उत्तरकाशी. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने यमुना नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- मौत की यात्राः ट्रक में सवार होकर जा रहे थे 15 कावड़िए, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई हाहाकार, मंजर देख लोगों की कांप गई रूह

बता दें कि घटना बड़कोट यमुनोत्री धाम स्थित फूलचट्टी के पास मोटर पुल की है. जहां से एक महिला नदी में छलांग लगा दी. घटना में महिला की मौत हो गई. एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. महिला की लाश को बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- विवाह पंजीकरण कराने वालों के लिए खुशखबरी : UCC के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नहीं लगेगा शुल्क, जानिए कैसे उठाएं लाभ

लाश को पीएम के लिए नौगांव भेज दिया गया है. महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी सके.