Crizac Limited का बहुप्रतीक्षित IPO 2 जुलाई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. निवेशक 4 जुलाई तक इस इश्यू के लिए बोली लगा सकते हैं. कंपनी 860 करोड़ रुपए जुटाने की योजना के साथ बाजार में उतरी है. इस IPO के तहत 3.51 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि यह इश्यू पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) है, यानी कंपनी खुद कोई नया शेयर नहीं जारी कर रही, बल्कि मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.

 कितना करना होगा निवेश?

  • प्राइस बैंड: ₹233 से ₹245 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 61 शेयर
  • मिनिमम निवेश: ₹14,945 (₹245 पर 1 लॉट)
  • मैक्सिमम निवेश (13 लॉट): ₹1,94,285

यदि आप रिटेल निवेशक हैं और कम पूंजी में संभावनाओं वाला IPO चाहते हैं, तो यह ऑप्शन आपके लिए है:

इश्यू अलोकेशन का गणित:

  • निवेशक वर्ग हिस्सा (%)
  • QIB (संस्थागत निवेशक) 50%
  • रिटेल निवेशक 35%
  • NII (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) 15%
  • क्या करती है Crizac Limited?

Crizac Ltd की शुरुआत 2011 में हुई थी और यह कंपनी मुख्य रूप से उन स्टूडेंट्स को विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने में मदद करती है जो UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड जैसे देशों में पढ़ाई का सपना देखते हैं. कंपनी का बिजनेस मॉडल एक एजुकेशन कंसल्टेंसी नेटवर्क पर आधारित है जो छात्रों और यूनिवर्सिटीज को आपस में जोड़ता है. इसका वैश्विक नेटवर्क और लगातार बढ़ती स्टूडेंट डिमांड इसे एक ग्रोथ-ओरिएंटेड कंपनी बनाता है.

क्या होता है IPO ?

जब कोई कंपनी पहली बार आम जनता को अपने शेयर बेचती है, तो उसे IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहते हैं. IPO से कंपनी को पूंजी मिलती है, जिससे वह अपने बिजनेस का विस्तार कर पाती है.

इस केस में हालांकि कंपनी नया पूंजी नहीं जुटा रही — यह एक OFS (Offer for Sale) है, यानी प्रमोटर्स और इनिशियल इन्वेस्टर्स अपने शेयर बेचकर एग्जिट कर रहे हैं.

IPO में निवेश करना कितना सही?

एजुकेशन सेक्टर में डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनी का इंटरनेशनल नेटवर्क मजबूत है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम निवेश मात्र ₹14,945 है. 4 जुलाई तक बोली लगाने का समय — सोचने और रिसर्च करने का पर्याप्त मौका है. यह OFS है, यानी कंपनी खुद को ग्रोथ के लिए पैसा नहीं जुटा रही है. हालांकि निवेश से पहले प्रॉफिटेबिलिटी और बिजनेस सस्टेनेबिलिटी पर अच्छी रिसर्च जरूरी है. इसलिए लिस्टिंग गेन के लिए मार्केट सेंटीमेंट पर नजर रखें.

 लिस्टिंग कब होगी?

Crizac Ltd के शेयर 9 जुलाई 2025 को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पॉजिटिव रहता है तो निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद हो सकती है.

कम पूंजी में बेहतर मौका?

Crizac Ltd का IPO खास उन निवेशकों के लिए है जो कम जोखिम और छोटे निवेश से शुरुआत करना चाहते हैं. IPO में लिस्टिंग गेन का मौका तलाश रहे हैं. एजुकेशन सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी में यकीन रखते हैं. सोच-समझकर किया गया छोटा निवेश, बड़ा रिटर्न ला सकता है.