ENG vs IND, Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया को टेस्ट में नया हीरो मिला है. इस खिलाड़ी ने पिछले एक-डेढ़ साल में भारत के लिए खूब रन बनाए हैं. चाहे बात भारतीय सरजमीं की हो या फिर विदेशों की. ये खिलाड़ी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों शुभमन गिल की कप्तानी में ये खिलाड़ी इंग्लैंड के होश उड़ाने में जुटा है. पहले टेस्ट में शतक ठोकने के बाद अब उसने एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अंदाज में फिफ्टी ठोक दी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल की है, जिन्होंने बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की की है.
पहले रोहित और अब केएल राहुल के साथ वो टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिला रहे हैं. एजबेस्टन में उन्होंने 58 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. जिस तरह से जायवाल ने बैटिंग की, वो काबिले तारीफ है. उनके शॉट्स आक्रामक थे. वो पूरी तरह इंग्लिश बॉलर्स पर हावी दिखे. फिलहाल जायसवाल 69 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद हैं. उम्मीद है कि वो इस टेस्ट की पहली पारी में भी शतक ठोकेंगे.
यशस्वी जायसवाल ने किया ये कमाल
यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी पूरी करके एक खास लिस्ट में जगह बनाई है. वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले तीसरे ओपनर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मोटगनहल्ली जयसिम्हा को पछाड़ा है. जायसवाल ने 12 पारियों में 7 बार इंग्लैंड के खिलाफ 50 प्लस का स्कोर किया है. इस लिस्ट में नंबर एक पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 66 पारियों में सबसे ज्यादा 20 बार ये कमाल किया था.
20 – सुनील गावस्कर (66 पारी)
8 – रोहित शर्मा (24 पारी)
7 – यशस्वी जायसवाल (12 पारी)
6 – मोटगनहल्ली जयसिम्हा (14 पारी)
पहले टेस्ट में किया था कमाल
यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में तूफानी शतक ठोका था. उन्होंने 159 बॉल पर 16 चौके और 1 छक्का लगाकर 101 रन किए थे. फिर दूसरी पारी में 4 रन का योगदान दिया था. ये वही जायसवाल हैं, जिन्होंने साल 2024 में भारतीय दौरे पर गई इंग्लैंड के खिलाफ रनों की बारिश की थी.
2024 में इंग्लैंड के उड़ाए थे होश
साल 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट हुए थे. उस सीरीज में जायसवाल ने रनों की बारिश की थी. 5 टेस्ट मैचों में टॉप रन स्कोरर थे. जायसवाल ने 2 शतक, 3 फिफ्टी के दम पर सबसे ज्यादा 712 रन बनाए थे. उस दौरे पर उन्होंने 2 दोहरे शतक भी ठोके थे. कुल मिलाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को उन्होंने भूत बना दिया था. उस सीरीज में उनके नाम सबसे ज्यादा 68 चौके और सबसे ज्यादा 26 छक्के थे.
लंबी रेस के खिलाड़ी हैं यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा के साथ ही अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है. रोहित-विरात तो टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है. जायसवाल बतौर ओपनर रोहित शर्मा को रिप्लेस कर चुके हैं. उन्हें क्रिकेट पंडितों ने लंबी रेस का खिलाड़ी करार दिया है. जायसवाल अब तक उम्मीदों पर खरा भी उतरे हैं. अब देखना होगा कि वो कहां तक सफर तय कर पाते हैं.
डेब्यू के बाद से ही छाए हुए हैं जायसवाल
बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल डेब्यू के बाद से ही छाए हुए हैं. मैच दर मैच वो बेहतर होते जा रहे हैं. 21 टेस्ट में उनके नाम 54.86 की औसत से 1975 रन दर्ज हैं. वो अब तक 5 शतक, दो दोहरे शतक और 11 फिफ्टी जमा चुके हैं. जायसवाल ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और डेब्यू में ही सेंचुरी ठोक अपने इरादे साफ कर दिए थे. अब वो टीम इंडिया के स्टार ओपनर बन चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H