लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने बड़ा बयान दिया है।लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के कुछ नेता उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे किसी झूठी चीज में फंसाया जा सकता है। मैं उनसा कहना चाहूंगा कि जितना षड्यंत्र करेंगे उतनी ताकत से जवाब देंगे।

किसी और सहयोगी दल के साथ षड्यंत्र नहीं होता

मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के समक्ष हमने अपना पक्ष रखा और उसको माना भी गया। एक तरफ जातिगत जनगणना को स्वीकृति दी गई। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दिलवा दिया गया लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा करते रहेंगे। जब भी बड़ा काम किया जाता है तो ऐसा षड्यंत्र होता है।

READ MORE : बहू तो बहुत खतरनाक निकली: जमीन के लिए सास की हत्या, देवर की चाहत में पति का मर्डर, फिर जेठ संग लिव-इन में रही, फिर प्रेमी का मिला साथ

मंत्री आशीष पटेल ने आगे कहा कि जो वंचित वर्ग की बात नहीं सुनेगा वो बर्बाद होगा। वंचित वर्ग के सपोर्ट के बिना सरकार नहीं बनेगी। पार्टी के एजेंडे के आगे मंत्री पद की अहमियत नहीं है।