मुरादाबाद. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक टेंपो को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि टेंपो में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं घटना में मृतकों का बेटा और एक युवक घायल हुआ है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- सांसद के साथ खेलाः 2 लड़कों ने इकरा हसन का बनाया था अश्लील AI वीडियो, जानिए दोनों ने क्यों किया था ये कांड…
बता दें कि घटना मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर उस वक्त घटी, जब टेंपो चालक अजय पाल पत्नी पूनम, बेटा प्रिंस और रिश्तेदार के साथ टेंपो से मुरादाबाद होते हुए नोएडा जा रहे थे. इसी दौरान बिलारी क्षेत्र में स्थित इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को ठोकर मार दी. हादसे में चारों टेंपो सवार घायल हो गए थे. घटना के बाद मौके पर लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- प्यार के लिए पति की बलि! गर्दन में जख्म के निशान, हर तरफ बिखरा था खून ही खून, जानिए अवैध संबंध में खूनी खेल की खौफनाक दास्तां…
घटना के बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बिलारी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. दंपत्ति के 5 साल के बेटे का इलाज जारी है. वहीं गंभीर घायल रिश्तेदार को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने दंपति की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें