राहुल परमार, देवास: मध्य प्रदेश के देवास में अब पुलिसकर्मियों का मकान भी सुरक्षित नहीं है। जिला जेल परिसर में बने शासकीय 4 क्वार्टर में बीती रात चोरी हो गई। हेड कॉन्स्टेबल समेत कई पुलिस वालों के घर पर चोरों ने दबिश दी। जहां से लाखों का सामान लेकर चोर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, जिला जेल में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात सुरेश बरड़ अपने परिवार के साथ जोशी गुराडिया सिमरोल के पास गए हुए थे। इसी दौरान उनके क्वार्टर में चोरी हो गई। जहां से सोने-चांदी के आभूषण समेत कैश पार हो गए। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसके साथ रेखा पाटीदार प्रहरी, गार्ड रूम भगवान दिन बेदी प्रहरी, अंजुम खान प्रहरी के यहां भी चोरी हुई है। फिलहाल मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
उप अधीक्षक अनिल आनंद दुबे ने बताया कि जेल परिसर में स्थित शासकीय क्वार्टर में स्थित प्रहरियों के मकान में चोरी की घटना घटी है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। उन्होने आशंका जताई कि परिसर के पास में दीवार टूटी हुई हो सकती है जिसे फांदकर चोर यहां आए हों। जेल की टूटी दीवार को लेकर भी प्रशासन का अवगत कराया है।
जिन प्रहरियों के यहां चोरी हुई है, उसमें से कुछ बाहर गए हुए थे। परिसर में चोरी की घटना कहीं ना कहीं जेल प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान उठाता है। आखिर इतने संवेदनशील क्षेत्र होने के बाद भी यहां मकान में चोरी कैसे हो गई। बता दें कि बीते दिनों जेल में कैदी का मोबाइल पर बात करने का वीडियो वायरल हुआ था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें