शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक के मुंह पर थूकने और पेशाब पिलाने का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक्स पर लिखा- मप्र एक बार फिर हुआ शर्मसार, छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक को पिलाई पेशाब. छिंदवाड़ा जिले में हर्रई थाने के ग्राम तुईयापानी निवासी आदिवासी भाई और उसके परिजनों के साथ राजा चौकसे समेत अन्य लोगों ने रोड से मारपीट कर मुंह पर थूकने के साथ पेशाब पिलाने का घिनौना कृत्य किया.
इसे भी पढ़ें- ‘मुंह पर थूका, पेशाब पिलाई’, MP में फिर आदिवासी के साथ हैवानियत की हदें पार, दबंगों ने ऐसा पीटा कि उधड़ गई चमड़ी, पीड़ित की आपबीती सुन आंखों में आ जाएंगे आंसू
उन्होंने आगे लिखा- आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. भाजपा सरकार में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि कहीं न कहीं आरोपियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त रहता है, इसीलिए पुलिस का डर भी खत्म होता जा रहा है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित और ढाबा संचालक (राजा चौकसे) का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि दबंग उनसे बदला लेने के लिए पड़ोसी जिले से गुंडे ले आया और पीड़ित से बेरहमी से मारपीट की. साथ ही उसे गांव के रंगमंच में ले गया. जहां उसके मुंह पर थूका और पेशाब पिलाई गई.
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरमण भलावी ने इस मामले की निंदा करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें