दिल्ली. बूंदी के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने 42 वर्षीय व्यक्ति के पेट से लोहे की 116 कीलें, लोहे के छर्रे और तार निकाले हैं। अस्पताल में सर्जन डॉ. अनिल सैनी ने बताया कि ज्यादातर कीलों का आकार 6.5 सेंटीमीटर का है और व्यक्ति के पेट से इन सब चीजों को निकालने में डेढ़ घंटे का समय लगा।

डॉ सैनी ने कहा, ‘‘एक्स रे रिपोर्ट को देखकर मैं दंग रह गया जिसके बाद मैंने सीटी स्कैन कराने को कहा। उसमें भी उसी बात की पुष्टि हुई जिसके बाद मरीज का ऑपरेशन किया गया।’’ पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द के बाद मरीज भोला शंकर रविवार को चिकित्सा जांच के लिए आया था।

उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति सामान्य है और ऑपरेशन के बाद वह ठीक से बोल पा रहा है। हालांकि, वह ये नहीं बता पाया कि ऐसी चीजें उसने कैसे निगल ली थीं। लोहे की कीलें अगर उसकी आंत में पहुंच जातीं तो यह बहुत जानलेवा होता। मरीज माली का काम करता है और उसके परिवार के लोग भी नहीं बता पाए कि कैसे उसने ऐसी चीजें निगल ली थीं।