रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले से एक अनोखा मामला सामने आय़ा है. जहां एक शिक्षिका का ट्रांसफर होने पर बच्चे रो पड़े. बच्चों ने तबादला न करने की मांग की है. बच्चों के फूट-फूटकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जो लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- एक पल में उखड़ गईं 5 सांसें : हापुड़ में भीषण हादसा, कैंटर की ठोकर से पिता समेत 4 बच्चों की मौत
बता दें कि बछरावां क्षेत्र में स्थित इसिया प्राथमिक विद्यालय में उस समय भावुक माहौल बन गया, जब स्कूल की प्रधानाध्यापिका इंदु सिंह के स्थानांतरण की खबर बच्चों तक पहुंची. इंदु सिंह का स्थानांतरण इसिया प्राथमिक विद्यालय से कंपोजिट विद्यालय बहादुर नगर कर दिया गया है.
इसे भी पढें- UP वाले अलर्ट रहें! प्रदेश पर छाए घने बादल, कई जगहों पर जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
शिक्षिका के ट्रांसफर से आहत बच्चों ने स्कूल परिसर में ही फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया और उनका कहना है कि उनकी प्रिय शिक्षिका का स्थानांतरण रद्द किया जाए. इस मार्मिक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें