संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में उपचार के दौरान दो साल के बच्चे की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया। गुस्साए परिजनों ने न सिर्फ क्लीनिक में पथराव कर दिया बल्कि डॉक्टर से मारपीट भी कर दी। गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है। समाचार के लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हुआ था।
जलभराव के कारण नाले में पलटी ई-रिक्शाः बाल-बाल बचे ऑटो सवार 5 लोग, वीडियो आया सामने
दरअसल मामला विदिशा जिले के लटेरी का है जहां झोला छाप डॉक्टर के उपचार से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। मौत की खबर के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में पथराव कर दिया। डॉक्टर से मारपीट कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। मामले की जानकारी के बाद तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इधर परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है। समाचार के लिखे जाने तक लोग सड़क पर ही डटे हुए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें