हेमंत शर्मा, इंदौर. Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर बयान जारी करना बहन सृष्टि रघुवंशी को महंगा पड़ गया. इस मामले में गुवाहाटी पुलिस (असम) ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए तलब किया है.
बता दें कि राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी कंटेंट क्रिएटर हैं. ऐसे में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. राजा के हत्या के बाद उसने कई पोस्ट और वीडियो साझा किए. जिनमें से एक वीडियो में उसने दावा किया था कि भाई राजा की ‘नरबलि’ दी गई है.
पुलिस का कहना है कि सृष्टि की पोस्ट ने न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत किया, बल्कि क्षेत्रीय और भाषाई विवाद को भी हवा दी. हालांकि, सृष्टि ने अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है. लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक माफी से अपराध समाप्त नहीं होता.
2 जून को राजा रघुवंशी की मिली थी लाश
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. 22 मई को शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में रुके. 23 मई को सोनम ने 3 साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी और शव को गहरी खाई में फेंककर लापता हो गई. 2 जून को राजा का शव सोहरा के वेई सावडोंग झरने के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ.
अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
सोनम ने आपने आशिक राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था. राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था. इस हत्याकांड मामले में अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें मर्डर केस की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह, आनंद सिंह कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान हैं. इसके अलावा इंदौर का प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, चौकीदार बलबीर सिंह और लोकेंद्र सिंह तोमर को भी गिरफ्तार किया गया है.
रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने शनिवार (21 जून) को प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में लिया था. इसके बाद रविवार (22 जून) को शिलांग पुलिस अशोकनगर के शाडोरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव से बल्ला उर्फ बलवीर (गार्ड) को गिरफ्तार किया था. शिलोम और गार्ड बलवीर पर सबूत मिटाने का आरोप है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें