लखनऊ. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने पत्नी के साथ चल रहे में सास-ससुर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही लोगों ने हत्यारे दामाद को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- देख रहे हो गुरू! मोदी जी का विकास… प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ‘डबल इंजन’ फेल, धंसा हाइवे, 20 फीट के गड्ढे में समाया युवक
बता दें कि पूरा मामला राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के हड्डी खेड़ा इलाके का है. जहां एक युवक अपने ससुराल पहुंचा था. उसकी बीवी और उसके बीच विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह अपने मायके में रह रही थी. विवाद को सुलझाने के लिए युवक अपने ससुराल पहुंचा. जहां उसकी बीवी से बहस हो गई. बीवी ने उसकी बात नहीं सुनी तो पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद युवक को उसके सास-ससुर ने रोकने की कोशिश की तो चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- नदी से गंदी ‘नीयत’ है साहब..! गोमती रिवरफ्रंट की सफाई के नाम पर खेला, जमकर भ्रष्टाचार, अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नहीं ‘टॉलरेंस’ पसंद है?
वहीं हमले के बाद आरोपी ने भगाने की कोशिश की. लेकिन आसपास में मौजूद लोगों ने युवक को दबोच लिया. उसके बाद तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें