Goa-Pune Spicejet Flight Video: गोवा से पुणे से जा रहे स्पाइसजेट फ्लाइट के यात्री उस समय दहशत में आ गए, जब 35,000 फीट की ऊंचाई पर खिड़की का फ्रेम बीच हवा में ही उखड़ गया। प्लेन के अंदर हवा में इस तरह की घटना होते ही यात्री डर गए। यात्री भगवान को याद करने लगे गनीमत रहा कि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा। विमान सुरक्षापूर्व सही सलामत लैंड कर गई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। हादसे के समय फ्लाइट में 90 यात्री सवार थे।

युवती ने “योनी” में डाली मॉइस्चराइजर की बोतल, बोलीं- यौन सुख की चाह में हो गई गलती, डॉक्टरों को निकालने में लग गए दो दिन

बीच हवा में फ्लाइट की खिड़की उखड़ने का वीडियो विमान में बैठे यात्री ने बना लिया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पतंजलि च्यवनप्राश के विज्ञापन पर रोक; दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को दिया तगड़ा झटका, डाबर च्यवनप्राश की याचिका पर सुनाया फैसला

यह घटना मंगलवार को स्पाइसजेट की Q400 विमान में घटी। फ्लाइट 30 से 40 हजार फीट की ऊंचाई के बीच उड़ान भर रही थी। इसी दौरान फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम अचानक हवा में उखड़ गया।  गनीमत रही कि हवाईजहाज की इस विंडो की अंदरूनी साइड से उखड़ गई। शीशे लगी बाहर वाली साइड सही सलामत रही। इससे यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। यात्री दहशत में आ गए और भगवान को याद करने लगे। एक यात्री ने विंडो के फ्रेम को अचानक ढीला होते देखा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्लेन के अंदर की खिड़की का ढांचा बाहर की ओर हिल रहा है।

‘बिहार में खाने को नहीं मिलता, जो महाराष्ट्र में आए हो…,’ मराठी महिला ने बिहारी मजदूरों की बेइज्जती की, जमकर सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो

एयरलाइन कंपनी ने क्या बताया

एयरलाइन ने कहा कि क्यू 400 विमान में एक खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया। हालांकि, पूरी उड़ान के दौरान केबिन का दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उखड़ा हुआ हिस्सा इंटीरियर विंडो असेंबली था। यह शेड के तौर पर लगाया गया था। इससे किसी तरह से विमान की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m