कुमार इंदर, जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में एक बार फिर से मंदिर में वेस्टर्न ड्रेस पहने कर आने वाले को नो एंट्री का पोस्टर चस्पा किया गया है। मंदिर परिसर में भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही वस्त्र पहनकर प्रवेश करने की अपील की गई है। पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि, छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, जींस टॉप आदि कपड़े पहनकर मंदिरों में प्रवेश न करें, यदि कोई इस तरह के कपड़े पहनता है तो बाहर से ही दर्शन करें।
सेंट जॉन्स स्कूल को लगा बड़ा झटकाः राज्य समिति ने अपील की खारिज, अभिभावकों के लौटाने पड़ेंगे 6 करोड़
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि, वो लोग पहले महिलाओं से निवेदन करेंगे यदि उसके बाद भी कोई वेस्टर्न कपड़े पहन कर आता हैं तो फिर उनसे निपटने के दूसरों उपायों पर विचार किया जाएगा। कुछ इस तरह की अपील वाले पोस्टर इन दिनों शहर के कई इलाकों में चिपकाए गए हैं। शहर के दर्जनों मंदिरों के बाहर इस तरह के पोस्टर चिपकाकर महिलाओं और युवतियों से भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने और मंदिरों में प्रवेश करते समय सिर ढंकने की अपील की गई है। पोस्टर के नीचे महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का जिक्र किया गया है। पोस्टर के नीचे लोगों से इसे अन्यथा ना लेने और भारतीय संस्कृति को बचाने का भी उल्लेख किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें