Pune Rape Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अभी महिला टीचर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था उससे पहले अब पुणे से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक डिलीवरी बॉय ने कुरिअर देने के बहाने 22 वर्षीय युवती के साथ उसके घर में घुसकर रेप किया गया। यह घटना बुधवार (2 जुलाई) शाम करीब 7:30 बजे कोंढवा इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी में घटी।

कामवासना वाली ‘मैम’: बलत्कारी महिला टीचर ने नाबालिग छात्र से 1 साल तक अनगिनत बार किया रेप, कार और फाइव स्टार होटल ले जाकर करती थी सेक्स, पढ़िए पूरी कहानी

युवती उस वक्त घर में अकेली थी जब एक व्यक्ति डिलीवरी बॉय बनकर दरवाजे पर पहुंचा और खुद को कूरियर एजेंट बताया। उसने बैंक से लिफाफा देने की बात कही और जैसे ही युवती अंदर जाकर ओटीपी या पिन लाने गई, तभी आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और युवती के चेहरे पर कुछ स्प्रे करने के बाद वारदात को अंजाम दे दिया। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली लड़की घटना के समय घर में अकेली थी।

Train Accident LIVE VIDEO: पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर, कई फीट ऊपर हवा में उछल गया कोच, देखें हादसे का LIVE वीडियो

रेप के बाद सेल्फी लेकर कर लिखा- फिर आऊंगा…

घटना के बाद आरोपी ने युवती के फोन से एक सेल्फी ली और लिखा फिर आऊंगा। यह हरकत अपराध की गंभीरता को और बढ़ाती है, क्योंकि आरोपी ने घटना के सबूत को जानबूझकर पीड़िता के फोन में छोड़कर मानसिक दबाव भी बनाया। पुलिस ने युवती को बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर जांच शुरू कर दी।

थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटारन शिनावात्रा सियासी खिलाड़ी निकलीं, मंत्रिमंडल में ली धमाकेदार एंट्री

इस मामले पर डीसीपी ने दी जानकारी

पुणे सिटी के डीसीपी (जोन-5) राजकुमार शिंदे ने इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, “पुणे सिटी के कोंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में BNS धारा 64, 77 और 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. 2 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे बैंक का लिफाफा लेकर एक डिलीवरी बॉय, एक 22 वर्षीय महिला के फ्लैट में गया. जब वह (महिला) कूरियर के लिए पिन लेने अपने घर के अंदर गई, तो उसने (डिलीवरी बॉय) दरवाजा बंद कर दिया (और उसके साथ दुष्कर्म किया).”

उन्होंने बताया “कुल 10 टीमें, क्राइम ब्रांच की 5 और 5 जोनल टीमें, मामले पर काम कर रही हैं. महिला शाम 7:30 बजे से बेहोश थी. फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था। महिला के फोन में एक सेल्फी मिली थी. हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं”

भारत की रूस से दोस्ती अमेरिका के आंखों की बनी किरकिरी, 500% आयात शुल्क लगाने की तैयारी : जयशंकर बोले – भारत अपनी राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देगा…

लड़की के फोन पर सेल्फी लेकर फिर आने का मैसेज छोड़ा

शिंदे ने कहा,”महिला को (इसके अलावा) कुछ भी याद नहीं है, क्योंकि उसे रात करीब साढ़े आठ बजे होश आया. इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया.”  अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने उसके फोन पर संदेश छोड़ा था कि उसने उसकी तस्वीरें ले ली हैं और यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने पीड़िता को बेहोश करने के लिए किसी रासायनिक पदार्थ या स्प्रे का इस्तेमाल किया. इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी का चेहरा इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म के लिए सजा), 77 (दर्शनरति) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस दिन नहीं चलेगा UPI: ठप रहेंगी डिजिटल पेमेंट सेवाएं, ग्राहकों को किया अलर्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m