अमरोहा. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने सात साल के बेटे के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. महिला की नजरों के सामने उसके बेटे ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- अपना दल के खिलाफ ‘अपनों’ की साजिश! आशीष पटेल ने 1700 करोड़ में पार्टी तोड़ने का लगाया आरोप, BJP पर हमला बोलते ही दे डाली चेतावनी

बता दें कि पूरा मामला नौगांवा सादात के मोहल्ला फरीदी वाली गली नई बस्ती का है. जहां सात साल के बच्चे के नाना रईस रहते हैं. जहां सुफियान रहकर मदरसे में पढ़ाई कर रहा था. मोहर्रम के चलते मदरसे की छुट्टी चल रही है. ऐसे में सुफियान की मां सायरा उसे लेने के लिए आई थी. इस दौरान मां-बेटे पास के ही रिश्तेदारी में गए हुए थे. जहां से सायरा अपने पिता के घर बेटे के साथ लौट रही थी.

इसे भी पढ़ें- नदी से गंदी ‘नीयत’ है साहब..! गोमती रिवरफ्रंट की सफाई के नाम पर खेला, जमकर भ्रष्टाचार, अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नहीं ‘टॉलरेंस’ पसंद है?

इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले सड़क पर लगे लोहे के बिजली के खंभे पर करंट उतर आया. जिसकी चपेट में सात साल का सुफियान आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मां की चीख निकल गई. जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया.