अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़े 2 दोस्तों को रौंद दिया. हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. हादसे से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए रास्ते को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलती पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- मां के सामने मौत निगल गईः बेटे के साथ घर लौट रही थी महिला, हुआ कुछ ऐसा कि नजरों के सामने काल के गाल में समा गया ‘लाल’…
बता दें कि घटना अकराबाद के थाना क्षेत्र में नानऊ-छर्रा रोड पर गांव सिकंदरपुर के पास उस वक्त घटी, जब 2 दोस्त सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गुजर रहा था. अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने कुत्ता आ गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और कुत्ते को कुचलते हुए दोनों दोस्तों को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर घायल हुआ.
इसे भी पढ़ें- दामाद बना ‘दानव’: पहले पत्नी से मारपीट, फिर सास-ससुर को सुला दी मौत की नींद, जानिए डबल मर्डर की खौफनाक स्टोरी…
घटना होता देख ग्रामीणों के बीच चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग और परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान बबलू (32) और आलोक (20) के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने 6 घंटे तक रास्ते को जाम रखा. पुलिस ने जैसे-तैसे सभी को मनाया और रास्ता खाली कराया. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें