AIIMS Delhi : एम्स(AIIMS)के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार दोपहर में अचानक आग लग गई। यह आग एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में लगी। कुल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आग को बुझा दिया। अच्छी बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। फायर ऑफिसर मनोज महलावत ने बताया, ‘हमें दोपहर 3.35 बजे ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की कुल 8 गाड़ियां मौके पर हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग बुझा दी गई है।’

Hockey Asia Cup: एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, खेल मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी

दिल्ली के AIIMS ट्रॉमा सेंटर में आज एक बड़ा हादसा टल गया। सेंटर में लगे एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।दमकल विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा।

दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। उनकी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया।अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी। उन्होंने यह भी बताया कि ‘कोई भी घायल नहीं हुआ।’ यह राहत की बात है।

दिल्ली में पुरानी गाड़ियां रखने वालों को कल से बड़ी राहत, सरकार ने CAQM से की आदेश को टालने की सिफारिश

दिल्ली AIIMS में आग की घटनाएं

दिल्ली AIIMS में आग लगने की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले 7 अगस्त, 2023 को इमरजेंसी वार्ड के पास एंडोस्कोपी रूम में आग लगी थी। जिसपर दमकल की 8 गाड़ियों ने आग काबू पाया था। इसमें सभी मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

1 फरवरी, 2020 को AIIMS के सीएन सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर लैब में आग लगने से मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा था। मार्च, 2019 को ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से पांच ऑपरेशन थिएटर जल गए थे। 17 अगस्त, 2019 को टीचिंग ब्लॉक में दूसरी मंजिल से शुरू हुई आग पहली, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक फैल गई थी। फायर ब्रिगेड ने करीब साढ़े सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

स्टंटबाजी में गई जान तो नहीं मिलेगा कोई क्लेम : रोड एक्‍सीडेंट और बीमा से जुड़े मामले में SC का बड़ा फैसला, कहा- ‘ऐसे मामलों में देनदारी नहीं बनती’