लखनऊ। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधायक राजा भैया के सास-ससुर ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने अपनी बेटी भानवी सिंह द्वारा घर के बाहर किए गए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस को पत्र लिखा है। डीजीपी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

बेटी से जान का खतरा

राजा भैया के ससुर रवि प्रताप सिंह ने पत्र में लिखा है कि भरोसा करके हमने अपनी बेटी भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी, लेकिन उसने हमसे बिना पूछे करोड़ों की संपत्ति बेच दी और सारे पैसे भी गायब कर दिए। एक नौकर के हाथों भानवी हमें मारने की साजिश रच चुकी है। उसने नौकरी को गाड़ी का लालच देकर हमारे खाने में जहर मिलाने की कोशिश की थी। भानवी सिंह से मुझे औऱ मेरे परिवार को खतरा है।

READ MORE : राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा

भानवी ने किया था हाई वोल्टेज ड्रामा

बता दें कि एक जुलाई को देर रात भानवी सिंह ने हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में जमकर हंगामा किया था। भानवी अपने मां से मिलने उनके घर गई थी लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिससे भानवी सिंह भड़क गई और घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मामला बिगड़ता देख भानवी की बहन साध्वी ने पुलिस को बुलाया और जैसे तैसे करके मामला शांत कराकर उन्हें घर भेजा गया।

.