कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल करने की अपील की है। उन्होंने इस पत्र में बिहार में बढ़ती साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों की एकता को समय की मांग बताया है।

राजद में शामिल हो गए
गौरतलब है कि एआईएमआईएम, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी है, जो बिहार के सीमांचल क्षेत्र में सक्रिय रही है। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सीमांचल में अच्छा प्रदर्शन किया था और 5 सीटें जीतने में सफल रही थी, हालांकि बाद में उनमें से चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे।
लोकसभा चुनाव में मिली नाकामी
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल की कुछ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल सकी। इसके बाद अब AIMIM की रणनीति बदलती दिख रही है और पार्टी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वह 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।
अख्तरूल इमाम का पत्र और तर्क
अपने पत्र में अख्तरूल इमाम ने लिखा है कि बिहार की फिजा में नफरत फैलाने की कोशिशें तेज हो गई हैं, जिन्हें रोकने के लिए सभी सेक्युलर दलों को एकजुट होना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि AIMIM की ताकत सीमांचल क्षेत्र में आज भी मौजूद है, और अगर सभी सेक्युलर ताकतें एकसाथ आती हैं तो भाजपा और एनडीए को करारा जवाब दिया जा सकता है।
लालू के जवाब का इंतजार
अब सबकी नजरें लालू यादव और महागठबंधन के शीर्ष नेताओं पर टिकी हैं कि क्या वे ओवैसी की पार्टी को फिर से गठबंधन में शामिल करने को तैयार होंगे या नहीं। AIMIM के पास सीमांचल में निश्चित जनाधार है, लेकिन पिछली बार के घटनाक्रम के बाद गठबंधन के भीतर इस पर असमंजस की स्थिति हो सकती है। बिहार की राजनीति में AIMIM की यह पहल आने वाले दिनों में नए सियासी समीकरणों की ओर इशारा कर रही है। महागठबंधन के विस्तार या पुनर्संरचना की चर्चाएं तेज हो सकती हैं।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें