विकास कुमार/सहरसा: जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर बलुआहा फाटक के बीच बिशनपुर रेलवे ढाला के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि शव 2 टुकड़ों में बंट गया और पटरी पर बिखर गया. 

इलाके में फैली सनसनी 

यह घटना सुबह जब पैसेंजर ट्रेन संख्या 75251 पिलर संख्या 34/7 और 34/8 के बीच से गुजर रही थी. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए.

परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर सहरसा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका