Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोमू रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम को अज्ञात बदमाश उखाड़कर ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया। घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

रात 2:30 बजे की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे की है। करीब आधा दर्जन बदमाश एक वाहन में सवार होकर मौके पर पहुंचे और चोमू रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास लगे एटीएम बूथ को निशाना बनाया। चोरों ने पहले गार्ड गजेंद्र सिंह को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और फिर एटीएम मशीन को उखाड़कर वाहन में डालकर फरार हो गए।
कैश की राशि अज्ञात
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एटीएम में कितनी नकदी थी। बैंक अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने और जांच करने के बाद ही चोरी की गई राशि की सटीक जानकारी सामने आ सकेगी।
पुलिस जुटी जांच में
सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की गाड़ी की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- प्रेमिका की हत्या करने फ्लाइट से आया था आरोपी, पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर पेचकस से किया 52 बार वार, अब कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
- Shimla Mosque Protest: शिमला के संजौली मस्जिद के खिलाफ एक साल बाद फिर फूटा गुस्सा, हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन
- GST कटौती का फायदा: महिंद्रा Thar Roxx की कीमतों में लाखों की गिरावट, देखें नए रेट
- छात्राओं के राशन में डाका! छात्रावास के राशन को निजी कारोबारी के गोदाम में उतारा, तस्वीर वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, जांच में चावल की 6 बोरी कम मिली
- राजधानी में मोहल्ले में मिलेगा इलाज, 21 जन सेवा केंद्रों की होगी शुरुआत, नहीं जाना पड़ेगा बड़े अस्पताल