अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत कोनी तिराहे के पास सिद्ध बाबा टर्निंग पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्व विधायक कमला सिंह की बिना नंबर वाली वैगन आर कार ने सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 4 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के वक्त कार में पूर्व विधायक थे सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार का ड्राइवर शराब के नशे में धुत और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। हादसे के वक्त कार में पूर्व विधायक कमला सिंह स्वयं भी सवार और शहडोल से अपने गृह ग्राम कुंअर सेझा की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने नशे में धुत ड्राइवर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद कुछ देर तक वहां पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

आरक्षक ने खुद को मारी गोली, फैली सनसनीः 1 साल पहले ही की थी लव मैरिज, मौके पर पहुंचे अफसर,

कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने घटनास्थल से टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से शहडोल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है कि पूर्व विधायक को यह जानकारी नहीं थी कि उनका ड्राइवर नशे में है? साथ ही उनके वाहन में नंबर प्लेट न होना भी अनेक सवाल खड़े कर रहा है।

Big action: शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर गिरी गाज, कलेक्टर ने RTO, 8 तहसीलदार, 3 CEO, 2 CMO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H