झारखंड के रामगढ़ के पतरातू में एक महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इसके बाद महिला एक नाले में पड़ी मिली. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों घूमने के लिए निकले थे. लेकिन पतरातू स्टेशन के बाद पड़ने वाले किरीगढ़ा गांव में पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से ही धक्का दे दिया.

महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में हुई. उसने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर गोरखपुर की रहने वाले शंकर से शादी की थी. दोनों प्रेम विवाह करने के बाद उत्तर प्रदेश से झारखंड घूमने के लिए गए थे. जब दोनों वहां से लौट रहे थे. तभी शंकर ने खुशबू को किरिगढ़ा के पास ट्रेन से धक्का दे दिया. इसके बाद महिला एक नाले में पड़ी मिली.

NEET UG Result 2025: नीट यूजी 2025 रिवाइज्ड रिजल्ट नहीं होगा जारी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

पसलियों में फ्रैक्चर, ICU में भर्ती महिला

महिला को नाले में पड़ा देख गांव वालों ने आरपीएफ को जानकारी दी गई. जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया और उसका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है और पैर में भी चोटें लगी हैं. खुशबू ने होश में आने पर अपने बारे में जानकारी दी और कि उसने परिवार की बिना रजामंदी के शंकर से लव मैरिज की थी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

एक मिनट में तत्काल टिकट: 360 रुपये में बेची जा रही आधार-वेरिफाइट IRCTC यूजर आईडी, Telegram & Whatsapp पर चल रहा रैकेट, इस तरह ऑपरेट हो रहा पूरा सिंडिकेट

चलती ट्रेन से दे दिया पत्नी को धक्का

खुशबू ने बताया कि दो दिन पहले वह और शंकर उत्तर प्रदेश से घूमने के लिए निकले थे और झारखंड पहुंचे थे. वहां दोनों कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर घूमे और खूब मजे किए. फिर रात वाली ट्रेन से वह वापस आ रहे थे. इसी बीच शंकर उसे मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ट्रेन के दरवाजे के पास ले गया और उसे धक्का देना शुरू किया. खुशबू ने बताया कि उसने शंकर के पैर पकड़े, लेकिन शंकर ने उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया.

रेलवे कर्मचारी आकाश पासवान ने घटना की जानकारी आरपीएफ को दी और ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू ले गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल खुशबू ने होश में आने पर पुलिस को बताया कि उसका पति शंकर कुमार गोरखपुर जिले का रहने वाला है।बुधवार रात बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। खुशबू ने बताया कि उसने एक वर्ष पहले शंकर से प्रेम विवाह किया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसका व्यवहार बदल गया था और वह मारपीट करने लगा था।

Big Beautiful Bill: संसद के दोनों सदनों से पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाई, बड़ा सवाल- क्या अब राजनीति पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

पुलिस ने खुशबू का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. खुशबू की बहन ने कहा कि उसने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. आज वह इसका खामियाजा भुगत रही है. हमें उसका नतीजा देखने को मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपी की तलाश कर रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m