पंजाब विधानसभा में एक ऐतिहासिक विधेयक को पेश करते हुए नॉर्थ विधानसभा हलका के विधायक बावा हैनरी ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा के समक्ष “पापुलेशन कंट्रोल बिल 2025” का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया, जिसमें विधायक बावा हैनरी ने मांग रखी कि नए परिवारों पर 2 से अधिक बच्चे पैदा करने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, 2 से अधिक बच्चों वाले माता-पिता पर 10 लाख रुपए जुर्माना और वोटिंग अधिकार समाप्त करने का प्रावधान किया जाए।
इतना ही नहीं 2 से अधिक बच्चे वालों पर चुनाव लड़ने और सरकारी नौकरी करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। विधायक बावा हैनरी ने कहा कि 2 बच्चों तक सीमित बीपीएल परिवारों को कैश इंसेंटिव मिले, जबकि जनरल परिवारों को भी सबसिडी, कर छूट और आसान ऋण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की भूमि विश्व के कुल क्षेत्रफल का महज 2.3 प्रतिशत है, लेकिन यहां 17 प्रतिशत से अधिक आबादी निवास करती है। यह असंतुलन देश की विकास क्षमता पर भारी असर डालता है।
उन्होंने कहा कि ओवर पॉपुलेशन का सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर पड़ रहा है। विधायक बावा हैनरी ने कहा कि जब संसाधनों की मांग आबादी के अनुपात से ज्यादा हो जाती है, तब देश को उसके परिणाम भुगतने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट का सबसे बड़ा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है, जिससे वायु, जल और भूमि तीनों प्रदूषित हो जाते हैं। विधायक बावा हैनरी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि पंजाब में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था का स्तर लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश में उचित सुविधाएं न मिलने के कारण वे विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। यह स्थिति आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर हम आने वाली पीढ़ियों को साफ हवा, स्वच्छ पानी और स्वस्थ वातावरण नहीं दे सकते, तो सड़कों, सीवरेज और स्ट्रीट लाइट्स जैसी विकास योजनाओं का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

विधायक बावा हैनरी ने कहा कि असली विकास वह है जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को लाभ दे सके। उन्होंने कहा कि विकास केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी भी उतनी ही आवश्यक है। विधायक बावा हैनरी ने कहा कि जब तक हम जनसंख्या नियंत्रण को गंभीरता से नहीं लेंगे, तब तक पंजाब का भविष्य अंधकारमय बना रहेगा। उन्होंने इस मुद्दे को राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक आंदोलन की तरह लेने की अपील की। बावा हैनरी ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस मुद्दे पर विधानसभा में विस्तृत बहस हो और समाज के हर वर्ग में चर्चा चले। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि लोग परिवार नियोजन को जिम्मेदारी से लें और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सहयोग करें।उन्होंने कहा कि अगर आज हम अगर दो बच्चों की नीति नहीं अपनाते, तो आने वाले वर्षों में हमारे संसाधन और सेवाएं पूरी तरह चरमरा जाएंगी। यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक की साझी जिम्मेदारी है।
- मंत्री जी ये क्या कर दिया ? तुलसी सिलावट का बड़ा कबूलनामा! कहा- चेतकपुरी सड़क जल्दबाजी में बनाने को लेकर मैंने बनाया दबाब, वे लोग…
- मातम में बदली शादी की खुशियां : बारात लेकर जा रहे दूल्हा समेत 5 की सड़क हादसे में मौत
- 48 घंटे बाद बहाल हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन, 16 मशीनें और 300 से ज्यादा कर्मचारी काम पर जुटे रहे
- सीएम योगी से जापानी राजदूत ने की मुलाकात : 4 प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ेगी यूपी-जापान की साझेदारी
- CG CRIME : युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार, सुसाइड नोट में पैसों के लेन-देन का था जिक्र