देश में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने चमत्कार और बनावक के लिए प्रसिद्ध हैं. ऐसा ही एक अनोखा मंदिर राजस्थान के सीकर में है. जिले में स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन आप इस मंदिर के बारे में नहीं जानते होंगे. जहां माता का दर्शन करने और बायोडाटा चढ़ाने के बाद लोगों की सरकारी या प्राइवेट नौकरी लग जाती है. दावा किया जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने के बाद रोजगार से संबंधित हर समस्या का हल मिल जाता है.

मनचाही नौकरी के लिए करणी माता मंदिर में चढ़ाते हैं बायोडाटा

बता दें कि राजस्थान के सीकर में स्थित “नौकरी वाली करणी माता मंदिर” को लेकर लोगों का कहना है कि देशभर के युवा रोजगार की इच्छा लेकर इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं और अपनी नौकरी लगने की प्रार्थना करते हैं. मनचाही नौकरी के लिए लड़के और लड़कियां इस मंदिर में माता के चरणों में बायोडाटा चढ़ाते हैं. माता के दर्शन करके यहां से लौटने के बाद उनके काम बनने लगते हैं.

इंटरव्यू देने से पहले मंदिर में हाजिरी लगाते हैं लोग

“नौकरी वाली करणी माता मंदिर” में आस-पास के युवा जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने या इंटरव्यू देने जाते हैं, तो मंदिर में हाजिरी जरूर लगाते हैं और माता का आशीर्वाद लेते हैं. मंदिर के अंदर एक पेड़ भी है, जिसका नाम अमर वृक्ष है. इस वृक्ष पर जो भी भक्त अपनी मन्नत का नारियल बांधते हैं, उनकी इच्छा जरूर पूरी होती है.

कैसा है मंदिर

“नौकरी वाली करणी माता मंदिर” सीकर जिले में एक छोटे से स्थान पर बनाया गया है. यहां पहुंचने के लिए सीकर जिले मुख्यालय से लगभग 44 किलोमीटर दूर खंडेला क्षेत्र के खटुन्दरा धाम आना होगा. सीकर आने के लिए नजदीक रेलवे स्टेशन रींगस है.