अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत चंडी में शुक्रवार को सीमेंट प्लांट खपराडीह की वादाखिलाफी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में हुई बैठक में 15 दिन के भीतर मांगें पूरी करने का आश्वासन कंपनी द्वारा दिया गया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण काफी नाराज है. रोजगार देने की प्रमुख मांग सहित सात बिंदुओं पर ग्रामीणों का यह धरना प्रदर्शन चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट कार्यालय में हंगामा: बहाली आदेश लेकर पहुंचे पूर्व अध्यक्ष, ट्रस्ट ने आवेदन लेने से किया इनकार

दरअसल, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता, अधिग्रहीत आदिवासी भूमि का पुनः पंजीयन, जलाशय क्षेत्र में हुए अतिक्रमण की जांच, विस्थापित परिवारों को रोजगार, ट्रक यार्ड और सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि की वापसी और ग्राम विकास फंड की राशि का उपयोग जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन के तरफ एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की मौजूदगी में श्री सीमेंट प्लांट प्रबंधन और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जारी है.

ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि कंपनी ग्राम विकास को लेकर कोई काम नहीं कर रही है. विकास ठप पडे़ है, गांव के युवा बेरोजगार है. बांध पर अतिक्रमण कर रहे हैं. साथ ही पानी की समस्या भी है. शासकीय जमीन पर यार्ड बनाये गए हैं, सौर पैनलों की जगह पर कब्जा किया है. साथ ही प्रशासन भी इन समस्याओं पर आज तक कोई ध्यान नही दे रही है.
नवनिर्वाचित सरपंच सत्यभामा विनोद बंछोर ने बताया कि कंपनी को स्थापित हुए 15 वर्ष हो चुके हैं लेकिन ग्राम चंडी का कोई विकास नहीं हुआ है. वहीं शासकीय भूमि पर कंपनी ने कब्जा कर लिया है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

अब देखना होगा कि कंपनी प्रबंधन, प्रशासन और ग्राम चंडी के ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच संवाद से क्या समाधान निकलता है. यदि ग्रामीणों की मांगों पर सहमति बनती है, तो स्थिति सामान्य हो सकती है, अन्यथा असंतोष गहराने की आशंका बनी रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें