Jamie Smith Century: इंग्लैंड के 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कमाल कर दिया है. एजबेस्टन के मैदान पर उसने भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोका और इतिहास रच दिया. वो इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Jamie Smith Century: इंग्लैंड के नए विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने कमाल कर दिया है. उन्होंने एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ 80 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया. अब जैमी इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 80 गेंदों पर ही हैरी ब्रूक ये कमाल कर चुके हैं. ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोका था, जबकि जैमी स्मिथ ने एजबेस्टन के मैदान पर भारत के खिलाफ इसे दोहराया है.

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक जमाने के मामले में गिल्बर्ट जेसप नंबर एक पर हैं, जिन्होंनेद ओवल में 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 76 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी.

14 चौके 3 छक्के लगाए

जैमी स्मिथ ने मुश्किल वक्त में यह पारी खेली. 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 84 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे. जैमी छठे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने बिना देर किए हुए रनों की बारिश की. ऐसा लगा कि वो डग आउट से ही सेट होकर आए हैं. उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाए.

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

76 गिल्बर्ट जेसप बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1902
77 जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड ट्रेंट ब्रिज 2022
80 हैरी ब्रूक बनाम पाक रावलपिंडी 2022
80 जेमी स्मिथ बनाम इंडिया एजबेस्टन 2025 *
85 बेन स्टोक्स बनाम न्यूजीलैंड लॉर्ड्स 2015

ब्रूक ने भी किया कमाल

जैमी स्मिथ के अलावा हैरी ब्रूक ने भी तेजी से रन बटोरे हैं. वो 127 बॉल पर 91 रन बनाकर नाबाद हैं. ब्रूक ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया है.

इंग्लैंड का धमाकेदार कमबैक

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड अभी 338 रनपीछे है. इंग्लैंड पहली पारी में 5 विकेट पर 249 रन बना चुकी है. हैरी ब्रूक 91 जबकि जैमी स्मिथ 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले भारत ने 587 रन बनाए थे. यह मैच एक वक्त लग रहा था टीम इंडिया जीत सकती है, लेकिन इंग्लैंड ने 84 रनों पर 5 विकेट खोने के बाद दमदार कमबैक किया है.